क्राइम

आजमगढ़: झाड़फूंक के नाम पर महिला की हत्या, तांत्रिक पर हत्या का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें झाड़फूंक के नाम पर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव का है, जहां एक कथित तांत्रिक चंदू ने 35 वर्षीय अनुराधा यादव के साथ अमानवीय बर्ताव किया। आरोप है कि तांत्रिक ने महिला की न केवल पिटाई की बल्कि उसका गला दबाया और नालियों का गंदा पानी पिलाया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका अनुराधा तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव की निवासी थी और पिछले एक महीने से अपने मायके पहलवानपुर गांव में रह रही थी। 2014 में उसकी शादी रंजीत यादव से हुई थी, लेकिन संतान न होने की चिंता में परिजन तंत्र-मंत्र की ओर झुक गए। इसी दौरान गांव के कथित तांत्रिक चंदू ने 22 हजार रुपये लेकर संतान की गारंटी दी थी।

रविवार रात को झाड़फूंक की प्रक्रिया के दौरान चंदू ने महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। जब महिला की हालत बिगड़ गई, तो तांत्रिक उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद चंदू महिला को घर लाकर परिजनों से झूठ बोला कि वह बेहोश है और थोड़ी देर में होश में आ जाएगी। फिर वह खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

महिला की मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को चंदू के घर के बाहर बने मंदिर पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया और रातभर पुलिस को शव सौंपने से इनकार कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि चंदू लंबे समय से तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त है और उसने मां काली तथा अपनी मृत बहन के नाम पर मंदिर भी बनवा रखा है। वह संतान दिलाने, भूत-प्रेत हटाने के नाम पर 20 हजार से 1 लाख रुपये तक की रकम वसूलता था। फिलहाल, चंदू, उसकी पत्नी और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button