उत्तर प्रदेश

रेलगाड़ी की चपेट में आने से बीए की छात्रा की मौत

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय छात्रा मनीषा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मनीषा बिहार के गोपालगंज जिले की भोरे थाना क्षेत्र बैकुंठपुर गांव की रहने वाली थी और भाटपाररानी में बीए की परीक्षा देने आई थी। वह अपने मामा के घर जा रही थी जब यह हादसा हुआ।

मनीषा की मौत की खबर सुनकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जीआरपी भटनी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे बेलपार रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जब मनीषा रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन के आने से वह चपेट में आ गई। भाई अंजेश कुमार और मामा ने शव की पहचान की।

Related Articles

Back to top button