लोगों की मौत पर बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख
निश्चय टाइम्स, डेस्क। एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने गहरा दुख जताया है। अहमदाबाद से उड़ान भरते ही यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद मेघनिनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के पास स्थित डॉक्टर्स हॉस्टल पर जा गिरा, जिससे 241 लोगों की मौत हो गई। हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
अमिताभ बच्चन ने 13 जून को अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “हे भगवान! अहमदाबाद में विमान हादसा सिर्फ खबर नहीं, यह दुख का पहाड़ है, जिसने कई घर उजाड़ दिए। वह विमान सिर्फ मशीन नहीं, अपनों की उम्मीदों का जहाज था।” उन्होंने इस त्रासदी को देश के इतिहास की सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक बताया। बच्चन ने अपने एक करीबी मित्र के बेटे की इस दुर्घटना में मृत्यु की जानकारी भी साझा की और गहरी संवेदना प्रकट की। इस हादसे के बाद न केवल आम लोग, बल्कि फिल्म और राजनीति जगत से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
