ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला प्रत्येक मंगलवार विशेष रूप से भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है, जिसे “बड़ा मंगल” या “बुढ़वा मंगल” के नाम से जाना जाता है। 2025 में ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से हुई है और इसका समापन 10 जून को होगा। इस बीच कुल पांच मंगलवार पड़ेंगे, जिनमें से चौथा बड़ा मंगल 3 जून 2025 को मनाया जाएगा।
बड़ा मंगल का दिन हनुमान भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए किए गए व्रत, दान और पूजा विशेष फलदायी होते हैं। इस अवसर पर भक्त मंदिरों में दर्शन करने, सुंदरकांड का पाठ करने, भंडारा आयोजित करने और जरूरतमंदों को दान देने की परंपरा निभाते हैं।
पंचांग के अनुसार 3 जून 2025 का विवरण
इस दिन ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी तिथि रहेगी, जो 2 जून की रात 8:35 बजे से शुरू होकर 3 जून रात 9:56 बजे तक रहेगी। इसी दिन धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व भी है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
बड़ा मंगल पर करें ये उपाय, होंगे हनुमान जी प्रसन्न
पान का बीड़ा अर्पण करें – मंगलवार को हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे करियर और व्यापार से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं।
सुंदरकांड का पाठ – बड़ा मंगल के दिन सुंदरकांड का पाठ करना विशेष फल देता है। इससे मानसिक शांति मिलती है और संकटों से छुटकारा मिलता है।
घी और गुड़ का दान – इस दिन घी और गुड़ का दान अत्यंत पुण्यकारी होता है। यह उपाय कार्य में सफलता दिलाने वाला है।
राम नाम का जप – किसी राम दरबार मंदिर में जाकर 108 बार ‘राम’ नाम का जप करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.