बदायूं: रामलीला प्रदर्शनी में भीषण आग

25 दुकानें जलकर राख, जानमाल की हानि टली
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। रामलीला मैदान में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। प्रदर्शनी अपने अंतिम दिनों में थी और वहां मौजूद करीब 20 से 25 दुकानें देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं। घटना रात करीब 8:15 बजे हुई, जब मैदान में लगे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई। आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में दुकानदारों की मेहनत को राख में बदल दिया। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस और प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आग लगने के संभावित कारणों में शॉर्ट सर्किट प्रमुख है, लेकिन सटीक वजह की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई जनहानि नहीं हुई है और नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन घटना की जांच में जुटा है और दुकानदारों को राहत देने की योजना बनाई जा रही है।


