क्राइम

बदायूं: पत्नी और ससुर से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या

बदायूं के फैजगंज क्षेत्र के गांव थानपुर में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गांव थानपुर निवासी प्रेम सिंह (30) पुत्र कुंवरपाल का 31 जनवरी को अपनी पत्नी विनीता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि विनीता ने इसकी सूचना अपने मायकेवालों को दे दी। अगले दिन, 1 फरवरी की शाम विनीता के मायके पक्ष के लोग थानपुर पहुंचे और प्रेम सिंह व उसके परिवार से कहासुनी करने लगे।
ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला तो शांत हो गया, लेकिन ससुराल पक्ष के व्यवहार से प्रेम सिंह आहत हो गया। वह कुछ देर बाद घर से निकलकर जंगल की ओर चला गया। वहां एक नलकूप के पास पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने प्रेम सिंह का शव लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक तनाव हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी |

Related Articles

Back to top button