रुद्रप्रयाग हादसे में मासूम की पुकार ने झकझोर दिया देश
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। श्रद्धा की राह एक बार फिर हादसे से लहूलुहान हो गई है। रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक मिनी बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें सवार लोगों की चीखें पहाड़ों में गूंज उठीं।
हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, 7 घायल हैं और 10 लोग लापता हैं। राहत व बचाव कार्य में एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हैं, लेकिन नदी का तेज बहाव और ऊबड़-खाबड़ इलाका अभियान में बड़ी चुनौती बना हुआ है।
घटनास्थल पर एक मासूम बच्चे की दिल दहला देने वाली पुकार—
“बद्री विशाल… ये क्या करा?” — ने वहां मौजूद हर शख्स को भीतर तक झकझोर दिया। यह मासूम सवाल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग कह रहे हैं, “जब श्रद्धा के रास्ते भी हादसों से भरे हों, तो सिर्फ दुआओं का ही सहारा बचता है।”
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है और लापता लोगों की तलाश जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। तीर्थाटन के नाम पर जोखिम भरी यात्रा कर रहे लोगों की बेबसी और लचर व्यवस्था को ये हादसा कड़ा संदेश दे गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि लापता लोग सकुशल मिलें और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।
