उत्तर प्रदेश

बहराइच: सड़क हादसे में 10वीं के छात्र की मौत, साथी घायल

बहराइच: नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ।
बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, हेलमेट नहीं पहने थे छात्र
कोतवाली नानपारा के शंकर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले फुलवरिया निवासी सोहेल खान (17) और उसका दोस्त मोहम्मद वाहिद (17) जवाहरलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर रिक्खी मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। राहगीरों के अनुसार, दोनों छात्रों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे हादसे के बाद उनकी चोटें गंभीर हो गईं।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगड़वा नवाबगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान सोहेल की मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
सोहेल की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घायल मोहम्मद वाहिद का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button