बहराइच: नहर के पास युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

बहराइच जिले के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सरयू नहर की शाखा के पास एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नानपारा पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के मजरा पूरे बेचई का है, जहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने नहर के पास शव देखा।प्रारंभिक जांच में शव करीब 10 से 20 घंटे पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवती का सिर गायब है, जिससे गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने आसपास के इलाकों की छानबीन की। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट चेक कर रही है और युवती के सिर की तलाश जारी है। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।


