उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सुजौली रेंज के रामपुर बनकटी गांव का है, जहां सोमवार सुबह एक 70 वर्षीय वृद्ध बलदेव सिंह पर तेंदुए ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे।
घटना के समय बलदेव सिंह की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए और शोर मचाया, जिससे तेंदुआ भाग खड़ा हुआ और उनकी जान बच गई। इस हमले में बलदेव सिंह के हाथ में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। बता दें कि महज पांच दिन पहले पास के ही चहलवा गांव में खेत में काम कर रहे एक अन्य ग्रामीण रामू पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया था, लेकिन वहां भी ग्रामीणों के शोर से तेंदुआ भाग गया।
वन विभाग ने तेंदुए की मौजूदगी को गंभीरता से लेते हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लगातार हो रही घटनाओं से यह स्पष्ट है कि तेंदुए अब मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। वन विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे और ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से सुरक्षा उपाय तेज करने की मांग की है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





