यूपी के अयोध्या में एक 12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि रेप का आरोपी सपा का नेता है. वह अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के साथ घूमता-फिरता है, लेकिन अभी तक सपा प्रमुख ने उसके के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. ऐसे अपराधियों को अगर गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या माला पहनाई जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में पिछड़ी जाति की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. सपा नेता मोईन खान और उसका नौकर इस कुकृत्य में शामिल था. अभी तक समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब क्या है. वह अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ उठ-बैठ रहा है.’
आज दोपहर बारह बजे पीड़िता के घर पहुंच कर विधायक अभय सिंह ने पीड़ित बच्ची व परिजनों से मिल कर कहा की वह हरसंभव मदद करेगे |
बाहुबली विधायक अभय सिंह कौन है
अभय सिंह की सियासी सफर की बात करें तो वे अयोध्या की गोसाईंगंज सीट से विधायक हैं। उन्होंने बीएसपी के साथ अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी लेकिन फिर सपा में चले गए हैं। 2022 में वे दूसरी बार विधायक बने थे, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी को 13 हजार वोटों के अंतर से हराया था। 2012 में वह गोसाईंगंज सीट से आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी को भी हरा चुके हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.