क्राइम

बलिया: पॉलीथिन में मिले कटे हुए हाथ-पैर, गांव में सनसनी

सिकंदरपुर के बागीचे में बरामद हुए मानव अंग, पुलिस ने जांच शुरू की

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीद गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के पास एक बागीचे में पॉलीथिन में लिपटे दो हाथ और दो पैर मिले। यह मानव अंग त्रिलोकी यादव के बागीचे में पत्तों से ढके हुए पाए गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर गहन जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मानव अंगों पर खून के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि शव को किसी अन्य स्थान पर काटकर यहां फेंका गया है। अंगों को पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि वे किसी महिला के हैं या पुरुष के। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह पुरुष के अंग प्रतीत हो रहे हैं।

इस घटना के बाद पूरे गांव में खौफ का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के थानों से लापता व्यक्तियों की रिपोर्टें भी मंगाई जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button