उत्तर प्रदेश
बलिया: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बेदुआ मोहल्ले में रहने वाले 28 वर्षीय राज कुमार गुप्ता ने पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार देर शाम की है जब राज कुमार ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुरुवार को राज कुमार का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह दुखद कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है।


