उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से 22-23 मार्च 2025 को बांदा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भक्तिमय और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह महोत्सव बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने का मंच है। ‘सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला, उद्योग एवं विकास’ की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बुंदेलखंडी लोकनृत्य, पारंपरिक संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी।
महोत्सव में स्ट्रीट फूड, पारंपरिक व्यंजन, झूले, खेल और एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ-साथ भजन संध्या और प्रेरणादायक प्रवचन भी होंगे। इस आयोजन से न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा बल्कि प्रदेश की लोक कलाओं को नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक प्रकाश द्विवेदी, ओममणि वर्मा, विधान परिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी, जिलाधिकारी जे. रीभा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





