बरेली: कॉलेज छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

बरेली: शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बारादरी थाना क्षेत्र के एसएचओ धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बीएससी बायोटेक की छात्रा स्वीटी ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया था। जब उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी तो सहपाठियों ने कॉलेज प्रबंधन को तुरंत सूचित किया। सूचना मिलते ही चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तीन दिनों तक इलाज चलने के बाद सोमवार को छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। पुलिस कॉलेज प्रबंधन, सहपाठियों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस घटना से कॉलेज परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है।



