उत्तर प्रदेश

बरेली: गैस गोदाम में लगी भीषण आग, 350 से अधिक सिलिंडर फटे, धमाकों से दहशत

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर में सोमवार को महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग के चलते लगभग 350 से अधिक गैस सिलिंडर फट गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के दौरान तेज धमाकों से गोदाम की छत तक उड़ गई। लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई ज्वालामुखी फट गया हो। गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित इंडेन की महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में दोपहर करीब एक बजे आग लगी। एजेंसी के चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला के अनुसार, गोदाम में सिलिंडर से भरा एक ट्रक खड़ा था, जिसके बोनट में अचानक आग लग गई। चौकीदार और ट्रक चालक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलती गई। कुछ ही पलों में ट्रक में रखा एक सिलिंडर फट गया, जिसके बाद पूरे गोदाम में आग फैल गई और सिलिंडरों के तेज धमाके शुरू हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग डेढ़ घंटे तक सिलिंडर फटने के धमाके गूंजते रहे। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि 500 मीटर तक सिलिंडर के टुकड़े खेतों में गिरे। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। धमाकों की वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कतें आईं। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि ट्रक में करीब 400 सिलिंडर लोड थे, जिसमें आग लगने के बाद सिलिंडर फटने लगे। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button