बरेली: गर्मियों में यात्रियों को राहत, रेलवे चलाएगा तीन समर स्पेशल ट्रेनें, बढ़ाई गई सीटें

बरेली के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गर्मियों की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तीन नई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें बरेली होकर गुजरेंगी, जिससे उत्तर भारत के विभिन्न शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, पहली ट्रेन 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 24 अप्रैल से 29 मई तक हर गुरुवार को आनंद विहार से सुबह 9 बजे चलेगी और दोपहर 1:30 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 25 अप्रैल से 30 मई तक हर शुक्रवार को सुबह 6:15 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर रात 10:33 बजे बरेली पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 03311 धनबाद-चंडीगढ़ समर स्पेशल 15 अप्रैल से 27 जून तक हर मंगलवार और शुक्रवार को धनबाद से रात 11:50 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6:42 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में 03312 चंडीगढ़-धनबाद ट्रेन 17 अप्रैल से 19 जून तक हर गुरुवार और रविवार को सुबह 6 बजे चंडीगढ़ से चलकर दोपहर 3:40 बजे बरेली पहुंचेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए पद्मावत एक्सप्रेस (14207), अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस (14205/14206), और प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस (14308/14307) में 22 अप्रैल से 10 जुलाई तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
रेलवे का यह कदम गर्मियों में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।


