सीबीगंज के गांव परधौली के लोकेश गंगवार की हत्या की वजह अवैध संबंध निकले। जिस महिला से उसके अवैध संबंध थे, उसके नाबालिग बेटे ने हमउम्र ममेरे भाई के साथ लोकेश की बेल्ट से गला कसकर हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक लोकेश अक्सर महिला को भगा ले जाता था। इससे महिला का बेटा शर्मिंदगी भरी जिंदगी गुजार रहा था। गांव परधौली के 38 वर्षीय लोकेश गंगवार का शव बृहस्पतिवार को गांव के पास एक सरसों के खेत में मिला था। उसकी गला कसकर हत्या की गई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक महिला से उसके अवैध संबंध होने का पता चला। इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम के मुताबिक महिला के पहले पति की मौत हो चुकी थी। उसने दूसरी शादी की थी।
पहले पति से उसका एक बेटा है जो उसके साथ रहता है और सौतेले पिता को ही पिता मानता था। काफी समय से महिला के गांव के ही लोकेश से अवैध संबंध थे। लोकेश तीन-चार बार महिला को अपने साथ ले जा चुका था और कई-कई दिन साथ रखने के बाद महिला के पति से कई बार उसका विवाद हो चुका था। गांव में पंचायत में भी मामला रखा गया लेकिन लोकेश हरकतों से बाज नहीं आया। चार दिन पहले वह फिर महिला को अपने साथ ले गया। महिला के नाबालिग बेटे ने इसी दौरान शाही में रहने वाले अपने ममेरे भाई को बुलाकर लोकेश की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 21 जनवरी की शाम साढ़े छह बजे दोनों बाइक पर लोकेश की तलाश में निकले। हाईवे की तरफ पहुंचे तो करीब पौने आठ बजे लोकेश शराब के नशे में घर की तरफ आता दिखाई दिया।
महिला के बेटे ने उससे अपनी मां के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह महेशपुर में है। महिला के बेटे ने घर छोड़ने को कहा तो लोकेश राजी हो गया तो वह उसे बीच में बैठाकर खुद उसे पकड़कर पीछे बैठ गया। बाइक उसका ममेरा भाई चला रहा था। दोनों उसे रास्ते में एक खोखे के पीछे अरहर के खेत की तरफ ले गए जहां बेल्ट से उसका गला कसकर उसकी हत्या कर दी। उसका मोबाइल, चप्पल, बेल्ट खेत में ही छिपाने के बाद उन्होंने उसे फिर बाइक पर बीच में बैठाया और कुछ दूर उतारकर शव को घसीटते हुए एक सरसों के खेत में ले फेंक दिया। कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था पति काफी समझाने के बावजूद न लोकेश बाज आ रहा था न महिला। महिला का पति कई बार दोनों को अपनी इज्जत की दुहाई दे चुका थे लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। महिला का पति इतना आहत था कि उसने कई बार आत्महत्या की कोशिश तक की थी। करीब 16 वर्षीय बेटे ने भी शर्मिंदगी की वजह से घर से निकलना छोड़ दिया था। पुलिस ने लोकेश की हत्या करने वाले किशोरों से मोटर साइकिल, हत्या के लिए इस्तेमाल की गई बेल्ट, एक मोबाइल और लोकेश की चप्पलें बरामद की हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





