उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 56 गिरफ्तारियाँ की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता नदीम खान भी शामिल है, जिसे मौलाना तौकीर रज़ा का करीबी माना जाता है। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने पुष्टि की कि नदीम खान को हिंसा की योजना बनाने और भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक वायरलेस सेट भी बरामद किया गया।
यह हिंसा 26 सितंबर, 2025 को उस समय भड़की जब “आई लव मोहम्मद” विवाद को लेकर जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस के अनुसार, भड़काऊ संदेश व्हाट्सएप पर वायरल हुए थे, जिसके बाद लोग इकट्ठा होकर पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान कई लोग घायल हुए और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नदीम खान ने डॉ. नफीस और लियाकत के साथ मिलकर एक अपील पत्र प्रसारित किया था, जिसमें विरोध के लिए लोगों को बुलाने की बात थी। हालांकि, बाद में खान ने अपनी संलिप्तता से इनकार कर पुलिस और जनता को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने घटना के दौरान छीना गया मोबाइल फोन और आरोपी जफरुद्दीन से बरामद हथियार भी जब्त किया है।
मौलाना तौकीर रज़ा को पहले ही गिरफ्तार कर फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजा जा चुका है, जबकि नदीम खान को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि लियाकत की तलाश जारी है और आगे और गिरफ्तारियाँ की जाएंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त चेतावनी दी है कि आस्था के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बरेली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अधिकारी हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।
