उत्तर प्रदेश

बस्ती: एसपी ने की साप्ताहिक परेड की समीक्षा

* अनुशासन और व्यवहार में उत्कृष्टता के दिए निर्देश

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन, बस्ती में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के टर्नआउट और अनुशासन की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परेड में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उच्च कोटि की वर्दी पहनने और जनता से मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई गई और टोलीवार ड्रिल अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही एसपी अभिनन्दन ने पुलिस लाइन परिसर में मौजूद शस्त्रागार, जी.डी. कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, पुराने और नवनिर्मित बैरकों, यातायात कार्यालय व डायल 112 कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और अभिलेखों के उचित रख-रखाव को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
पुलिस अधीक्षक ने जी-05 व जी-08 भवनों में हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण की गुणवत्ता और चारों ओर सर्विस लेन की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने JTसी/RTसी के रिक्रूट आरक्षियों के बैरक, शौचालय, बाथरूम, जलाशय (हौज) आदि की स्थिति का जायज़ा लेते हुए सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने आदेश दिया कि हर साप्ताहिक परेड में जनपद के प्रत्येक थाने से कम से कम 5-5 पुलिसकर्मी को बुलाकर शस्त्र संचालन और परेड अनुशासन की विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही मुल्जिम ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों की तैनाती पूर्व की कार्यशैली के मूल्यांकन के आधार पर की जाए, और उन्हें उचित ब्रीफिंग देकर भेजा जाए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रुधौली/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने अर्दली रूम के माध्यम से भी विभागीय मुद्दों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button