[the_ad id="4133"]
Home » राजनीति » भागवत ने भारतीयों का किया अपमान, ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान : राहुल गांधी

भागवत ने भारतीयों का किया अपमान, ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान : राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान राजद्रोह के समान है कि भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली।

राहुल ने पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भागवत ने जो कहा है वह हर भारतीय का अपमान है और किसी दूसरे देश में ऐसा होने पर तो भागवत अब तक गिरफ्तार किए जा चुके होते।

भागवत ने सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भागवत ने जो कहा है वह राजद्रोह के समान है क्योंकि उनके कहने का मतलब है कि संविधान अवैध है, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अवैध है… किसी दूसरे देश में तो अब तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता और उन पर मुकदमा चलाया जाता।’’ उन्होंने कहा कि भागवत का यह बयान हर भारतीय का अपमान है।

राहुल गांधी ने कहा कि अब समय आ गया है जब इस तरह की बकवास सुनना बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘दो विचारों के बीच लड़ाई है। एक हमारा विचार है जो संविधान का विचार है और दूसरी तरफ आरएसएस का विचार है जो इसके उलट है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश में कोई दूसरा दल नहीं है जो भाजपा और आरएसएस के एजेंडे को रोक सके। सिर्फ कांग्रेस ही इन्हें रोक सकती है क्योंकि हम एक विचारधारा वाली पार्टी हैं।’’ राहुल गांधी ने कहा कि हमारी विचारधारा कल नहीं आई है। हमारी विचारधारा, आरएसएस की विचारधारा की तरह, हजारों साल पुरानी है। यह हजारों सालों से आरएसएस की विचारधारा से लड़ती आ रही है। हमारे अपने प्रतीक हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास शिव हैं; हमारे पास बुद्ध हैं; हमारे पास गुरु नानक हैं; हमारे पास कबीर हैं; और हमारे पास महात्मा गांधी हैं। ये सभी प्रतीक हैं जिन्होंने इस देश को सही रास्ता दिखाया है। कृपया आरएसएस की विचारधारा का एक प्रतीक बताएं जो आज भारत में पूजनीय है। राहुल गांधी ने कहा कि क्या गुरु नानक आरएसएस की विचारधारा से थे? क्या बुद्ध आरएसएस की विचारधारा से थे? क्या कृष्ण भगवान आरएसएस की विचारधारा से थे? एक भी नहीं। क्योंकि इनमें से हर एक व्यक्ति ने समानता और भाईचारे के लिए लड़ाई लड़ी।

राहुल गांधी ने कहा कि आखिरी बात जो मैं कहना चाहूंगा वो ये है कि ये इमारत हमारे कार्यकर्ताओं के खून से, हमारे हर एक नेता के खून से बनी है। इसमें आप सभी शामिल हैं, जो आज कांग्रेस पार्टी के विचार का बचाव कर रहे हैं। इस कमरे में मौजूद हर कोई कांग्रेस पार्टी के विचारों का बचाव करते हुए गंभीर हमले का सामना कर रहा है। कभी-कभी हम इसे भूल जाते हैं। लेकिन इस कमरे में बैठे ये लोग इसलिए अपनी जान पर हमले और हमले झेल रहे हैं क्योंकि ये कांग्रेस पार्टी में हैं और ये बीजेपी और आरएसएस के सामने आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं।

इसी तरह, हजारों कार्यकर्ता हैं। लेकिन कांग्रेस की विचारधारा को मानने वाले लाखों लोग भी हैं। इसलिए, इसी तरह, ये इमारत हमारे देश की मिट्टी से, हमारे नेताओं और हमारे कार्यकर्ताओं के खून से निकली है। इस इमारत के पीछे का विचार भी हमारे देश के कोने-कोने तक पहुंचना चाहिए। ये इस इमारत का कर्तव्य है। कि इस इमारत के अंदर जो विचार हैं, वो हमारे देश के कोने-कोने तक पहुंचें- तमिलनाडु, कश्मीर, पूर्वोत्तर, गुजरात, अंडमान और लक्षद्वीप तक। हमारे देश के हर कोने तक, इस इमारत से इस विचार का प्रचार-प्रसार होना चाहिए।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com