उत्तर प्रदेश

बलरामपुर की बेटी शुभांशी को “भारत श्री सम्मान”

 1 जुलाई 2025 को जयपुर में होगा राष्ट्रीय सम्मान समारोह

निश्चय टाइम्स संवाददाता, बलरामपुर। जनपद बलरामपुर की होनहार बेटी शुभांशी शुक्ला को उनके साहित्यिक, शैक्षिक और सामाजिक योगदान के लिए “भारत श्री सम्मान” से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 1 जुलाई 2025 को राजस्थान के जयपुर स्थित जगतपुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर की जानी-मानी प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया है।

शुभांशी शुक्ला एक प्रतिष्ठित लेखिका, कंटेंट राइटर और शिक्षिका हैं। उन्होंने एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर से स्नातक और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से इतिहास में परास्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वे वर्तमान में एक विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं और बच्चों को तकनीकी व सृजनात्मक शिक्षा देने में सक्रिय हैं। उनकी रचनाएं वैदिक पब्लिकेशन, हमरूह पब्लिकेशन और Blue Rose Publication जैसे प्रसिद्ध प्रकाशनों में प्रकाशित हो चुकी हैं। शुभांशी की कविताएं आत्म-संघर्ष, सामाजिक संवेदनाएं और भावनात्मक गहराई लिए होती हैं।
पूर्व में उन्हें अखिल भारतीय अक्षर सम्मान, विकसित भारत समिट सम्मान और बेस्ट राइटिंग अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से बलरामपुर सहित समूचा उत्तर प्रदेश गौरवान्वित है। स्थानीय विद्यालयों, साहित्यिक संस्थाओं, शिक्षकों और नागरिकों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ दी हैं।

Related Articles

Back to top button