दक्षिण कश्मीर में बम-बुलडोजर से जवाब, 26 की हत्या पर उबला देश का गुस्सा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में संदिग्ध आतंकियों के पांच घरों को या तो बुलडोजर से गिरा दिया गया या बम से उड़ा दिया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल आतंकियों को सीधा संदेश देना है, बल्कि उन्हें स्थानीय स्तर पर मिलने वाले समर्थन को भी तोड़ना है।
शोपियां के चोटीपोरा इलाके में लश्कर के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर जमींदोज किया गया, जो कई वर्षों से सक्रिय था। कुलगाम में जाकिर गनी का घर ढहाया गया, जो 2023 से लश्कर में सक्रिय था। पुलवामा में जैश के आतंकी एहसान उल हक का घर मिट्टी में मिला दिया गया, जो 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर घाटी लौटा था।
इसके अलावा बिजबेहरा के त्राल और गुरी गांव में भी संदिग्ध आतंकियों के घर बम से उड़ा दिए गए। बताया जा रहा है कि एक घर में विस्फोटक सामग्री देखे जाने के बाद सेना ने सुरक्षा कारणों से उसे विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
यह पूरा अभियान पहलगाम की बायसरन घाटी में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद शुरू किया गया। आतंकियों ने हिंदू यात्रियों की पहचान कर उन्हें गोलियों से भून डाला। इस क्रूर हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है, जो लश्कर-ए-ताइबा से जुड़ा आतंकी गुट है। हमला श्रीअमरनाथ यात्रा से ठीक पहले किया गया।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





