नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब ₹1100 प्रति माह

बिहार सरकार ने चुनावी साल में एक बड़ा और संवेदनशील कदम उठाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि में भारी बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अब विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को हर महीने ₹400 की जगह ₹1100 पेंशन दी जाएगी। यह नई राशि जुलाई महीने से लागू होगी और सभी लाभार्थियों को महीने की 10 तारीख तक उनके खातों में भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस निर्णय की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा की। उन्होंने लिखा,
“मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब ₹1100 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इस फैसले से 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।”
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि वृद्धजन हमारे समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में लगातार प्रयत्नशील रहेगी।
चुनावी समीकरणों में बड़ा असर
बिहार में विधानसभा चुनावों की आहट के बीच नीतीश सरकार का यह कदम निश्चित रूप से सामाजिक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विपक्ष लंबे समय से पेंशन की राशि को लेकर सरकार पर हमलावर रहा है। अब सरकार द्वारा पेंशन में ₹700 की सीधी वृद्धि कर देना, गरीब, वृद्ध और असहाय वर्ग के लिए बड़ा राहत पैकेज माना जा रहा है।
विशेषज्ञों की मानें तो यह निर्णय सामाजिक न्याय और कल्याण के एजेंडे को मज़बूत करेगा और ग्रामीण व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों में सरकार की छवि को सुदृढ़ करेगा। इससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और सरकार की सामाजिक प्रतिबद्धता को एक ठोस दिशा मिलेगी।



