लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में अब गन्ना बीज की आधुनिक और वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा मिल रहा है।
2016-17 में जहां महज 150 बीज नर्सरियों का संचालन हो रहा था, वहीं 2024-25 में इनकी संख्या बढ़कर 267 तक पहुंच गई है। यह छलांग राज्य की चीनी मिलों के खेतों के बेहतर उपयोग के चलते संभव हुई है।
इस वर्ष प्रदेश में रिकॉर्ड 4.4 करोड़ सिंगल बड गन्ना बीज वितरित किए गए हैं — यह संख्या देश में किसी भी शोध संस्थान द्वारा वितरित बीजों से कहीं अधिक है। इस पहल से गन्ना उत्पादन में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद की जा रही है।
योगी सरकार का यह प्रयास उत्तर प्रदेश को गन्ना उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बना रहा है। बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में त्रिस्तरीय बीज उत्पादन प्रणाली अपनाई गई है, जिसमें वैज्ञानिक टीम द्वारा अभिजनक बीजों (ब्रीडर सीड) का प्रमाणन किया जाता है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





