उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार देर रात एक साथ 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में 11 जिलों के जिलाधिकारी (DM) भी शामिल हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नए सचिव के रूप में वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की नियुक्ति हुई है।
तबादले की इस सूची में जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही प्रमुख हैं। इसके साथ ही कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव और राज्य की प्रशासनिक गति को और मजबूती मिल सके।
आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ सरकार ने 3 आईपीएस और 8 डिप्टी एसपी के भी तबादले किए हैं। यही नहीं, ट्रेनिंग पूरी कर चुके 16 डिप्टी एसपी को भी अब फील्ड में तैनाती दी गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव स्तर के बदलाव को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ये बदलाव सीधे नीतियों और फैसलों की निगरानी से जुड़े होते हैं। कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाए जाने से साफ है कि सरकार अब अधिक अनुभवी और तेजतर्रार अफसरों को निर्णय प्रक्रिया में शामिल करना चाहती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.