उत्तर प्रदेश

युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल कुमार ने आज लखनऊ स्थित रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर में आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आयोजित टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को तकनीकी उपकरण वितरित किए गए।

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल तकनीकों से जोड़कर उन्हें वैश्विक स्तर की शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों के लिए सक्षम बनाना है। टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे संसाधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल पढ़ाई में सुविधा मिलेगी, बल्कि वे ई-लर्निंग, ई-कंटेंट, डिजिटल लाइब्रेरी, वर्चुअल क्लास और सरकारी सेवाओं से भी सरलता से जुड़ सकेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री अनिल कुमार ने कहा कि डिजिटल युग में तकनीक से जुड़ना अब आवश्यकता बन चुका है। राज्य सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है कि कोई भी विद्यार्थी तकनीकी संसाधनों से वंचित न रहे। यह योजना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाएगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की निर्णायक भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी।

मंत्री जी ने विद्यार्थियों को सतत अध्ययन, नवाचार और राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पंधारी यादव, आईएएस तथा रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक एवं विभाग के विशेष सचिव श्री शीलधर सिंह यादव, आईएएस ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button