उत्तर प्रदेश

अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम

अयोध्या। सूर्यवंश की ऐतिहासिक नगरी अब सोलर सिटी बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है। इसी क्रम में स्काई लाइट सोलर पावर ने अयोध्या में अपने नए कार्यालय की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी पी.एन. पाण्डेय और वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता सईद खान एडवोकेट भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या को देश की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे “हर घर सोलर” अभियान से जुड़ें और सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ उठाएं। इससे न केवल बिजली का बिल कम होगा, बल्कि देश की ग्रीन एनर्जी क्रांति में भी योगदान मिलेगा।

स्काई लाइट सोलर पावर के एमडी अबुल बशर खान ने बताया कि उनके संस्थान ने बीते चार महीनों में अयोध्या के सौ से अधिक घरों में सोलर पैनल लगवाए हैं। अब उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन से लेकर सोलर लगाने और सब्सिडी प्राप्त करने तक की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी।

इस अवसर पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजीव सिंह, अपना दल नेता प्रमोद सिंह, कांग्रेस नेता करन त्रिपाठी, डॉ. अफरोज़ खान समेत समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे और स्काई लाइट सोलर पावर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button