हिरन की खाल सहित 68 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। थाना मलिहाबाद और रहीमाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने एक 68 वर्षीय आरोपी सलाऊद्दीन उर्फ लाला को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, हथियार निर्माण उपकरण तथा प्रतिबंधित हिरन की खाल बरामद की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मिर्जागंज क्षेत्र में स्थित पुराने पिक्चर हाल के पास एक व्यक्ति अवैध असलहे बेचने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से सलाऊद्दीन को दबोचा। तलाशी में उसके पास से 8 जिंदा कारतूस (315 बोर) मिले। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने घर में असलहे बनाता है।
पुलिस ने उसके घर और पास स्थित सिनेमा हाल के परिसर से की गई छानबीन में 3 पिस्टल (.32 बोर), 3 देशी तमंचे (.315 व .22 बोर), 1 रायफल (.22 बोर), 7 एयरगन, 68 कारतूस (.22 बोर), 30 कारतूस (12 बोर), हथियार निर्माण उपकरण, फरसे, बांका, छुरियां, आरी, और ₹2000 नकद बरामद किए। इसके अतिरिक्त हिरन की प्रतिबंधित खाल भी बरामद हुई, जिससे आरोपी पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत भी मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना मलिहाबाद में आर्म्स एक्ट व वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी:
सलाऊद्दीन उर्फ लाला, पुत्र सहाबुद्दीन, निवासी मिर्जागंज, मलिहाबाद।
पुलिस टीम में शामिल:
निरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक राखी वर्मा सहित मलिहाबाद व रहीमाबाद थानों की संयुक्त टीम।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





