मथुरा में यूपी पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी फती मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार सुबह मथुरा में एक लाख के इनामी अपराधी फती उर्फ असद को मुठभेड़ में मार गिराया। मथुरा के डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडेय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में छैमार गिरोह का यह कुख्यात अपराधी पुलिस की जवाबी फायरिंग में ढेर हो गया।
फती उर्फ असद, हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था और उसके खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। वह लूट, डकैती और हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल था। यूपी के अलावा पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि फती अपने तीन साथियों के साथ एक घर में छिपा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फती घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फती यूपी, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में अंतरराज्यीय अपराध गिरोह का सरगना था। मथुरा पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी। मुठभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। मथुरा डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध उन्मूलन के खिलाफ बड़ी सफलता है। पुलिस अब फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है।



