युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण और फ्री बिजली का बड़ा दांव
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन (RJD-कांग्रेस गठबंधन) ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। दोनों ही गठबंधन ने युवाओं, महिलाओं और रोजगार पर फोकस किया है। इस बार चुनाव में “नौकरी और महिला सशक्तिकरण” सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है।
रोजगार का बड़ा वादा:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने घोषणा पत्र में अगले 5 साल में 1 करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है। वहीं, तेजस्वी यादव ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए “हर घर सरकारी नौकरी” का वादा किया है। तेजस्वी के ‘10 प्रण’ में रोजगार, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर ज़ोर दिया गया है।
तेजस्वी यादव के 10 प्रण:
-
हर घर सरकारी नौकरी
-
2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी
-
12वीं तक के छात्रों को मुफ्त टैबलेट
-
पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू
-
संविदा कर्मियों को स्थायी दर्जा
-
200 यूनिट बिजली फ्री
-
जीविका दीदियों को पक्की नौकरी
-
5 नए एक्सप्रेसवे
-
‘माई बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह
-
विधवा और वृद्धा पेंशन ₹1500 प्रति माह
NDA के प्रमुख वादे:
नीतीश कुमार ने औद्योगिक विकास और महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया है।
-
1 करोड़ नौकरियां और रोजगार के अवसर
-
हर जिले में मेगा स्किल सेंटर
-
स्पोर्ट्स सिटी, 10 नए औद्योगिक पार्क
-
100 MSME पार्क और 50,000 कुटीर उद्योग
-
महिला रोजगार योजना, 1 करोड़ ‘लखपति दीदी’
-
महिला उद्यमियों के लिए मिशन करोड़पति
-
किसानों के लिए सम्मान निधि ₹9000 सालाना
-
हर घर को 125 यूनिट फ्री बिजली
-
50 लाख नए घर और मुफ्त राशन
-
7 एक्सप्रेसवे और 3,600 किमी नए रेल ट्रैक
-
हर जिले में मेडिकल सिटी और कॉलेज
-
पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, साथ ही चार नए शहरों में मेट्रो रेल
महिलाओं और युवाओं पर फोकस:
नीतीश सरकार ने पहले ही महिला रोजगार योजना के तहत 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं के खाते में ₹10,000 ट्रांसफर किए हैं। वहीं, तेजस्वी की “माई बहिन योजना” हर महीने ₹2500 देने का वादा करती है।




