बिहार के गया जिले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के स्थानीय नेता महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) रवि प्रकाश सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है।
हत्या के पीछे जमीन विवाद
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महेश मिश्रा का अपने रिश्तेदार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात वह एक भोज में शामिल होने गए थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जदयू के प्रखंड सचिव थे महेश मिश्रा
रवि प्रकाश सिंह के अनुसार, महेश मिश्रा बेलागंज थाना क्षेत्र के चिरैला पंचायत के उपमुखिया और जदयू प्रखंड सचिव थे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का दावा
गया पुलिस के बयान के मुताबिक, बेलागंज थाने को पांच फरवरी की रात सूचना मिली कि चुलीहारा बीघा गांव में गोलीबारी हुई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की।
वारदात के सिलसिले में पुलिस ने चुलीहारा बीघा गांव के निवासी कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उनके अनुसार, बुधवार को महेश मिश्रा के साथ उनका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बदले की भावना से उन्होंने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
इलाके में सुरक्षा कड़ी, जांच जारी
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है। आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.