बिहार: में जहां एक ओर बाढ़ ने तबाही मचा रखी है, वहीं गया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक ओर नदियां बाढ़ के पानी से सब कुछ बहा ले जाने पर तुली हैं, वहीं दूसरी ओर एक नदी ने शराब उगल दी। पुलिस ने नदी के अंदर छुपाई गई अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। यह घटना मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोशिला गांव के पास की है, जहां नदी से पुलिस ने विदेशी और देशी शराब की बोतलों का जखीरा बरामद किया है।
नदी में शराब देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब पुलिस नदी के पास तलाशी ले रही थी, तो लोगों की आंखों में आश्चर्य साफ दिख रहा था। पानी में पुलिस को देखकर लोग हैरान थे, क्योंकि कोई भी समझ नहीं पा रहा था कि आखिर पुलिस नदी में क्या खोज रही है। देखते ही देखते पुलिस ने नदी से शराब की बोतलों को बाहर निकालना शुरू किया, जिसे देखकर लोगों की हैरानी और बढ़ गई।
छुपा रखा था शराब का ठिकाना
मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोशिला गांव के समीप शराब माफियाओं ने नदी में शराब छुपाकर रखी है। पहले तो पुलिस ने गांव में और नदी किनारे खोजबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर सूचना मिली कि शराब को नदी में गड्ढा करके छुपाया गया है। इस पर पुलिस ने नदी के अंदर गहराई से छानबीन की, जिसके बाद भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
शराब माफियाओं की नई चाल
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से शराब माफिया हमेशा नए-नए तरीके अपनाते रहे हैं, लेकिन यह मामला एक अनूठा उदाहरण है। नदी के अंदर गड्ढा बनाकर शराब छुपाना माफियाओं की चालाकी को दर्शाता है। हालांकि, पुलिस की सतर्कता ने इस चाल को नाकाम कर दिया।
बिहार जैसे राज्य में जहां शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, ऐसे मामलों ने एक बार फिर दिखाया कि माफियाओं ने शराब की तस्करी के नए तरीके खोज लिए हैं। हालांकि, पुलिस की तत्परता से ऐसे मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश जारी है।
नदी के अंदर से मिली शराब की खेप जब्त
पुलिस ने नदी से बरामद शराब को थाने ले जाकर गिनती शुरू कर दी है। अवैध शराब के इस जखीरे में विदेशी और देशी शराब की बोतलें शामिल हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब के पीछे कौन से माफिया गिरोह शामिल हैं और किस तरह से इस शराब को यहां छुपाया गया था।
इस घटना से यह साफ हो गया है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया किस हद तक जा सकते हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.