Bijnor: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

महिला का दावा, पति करता था परेशान महिला ने वीडियो में बताया कि उसके पहले पति ने उसे काफी परेशान किया। वह उसे, उसकी बहनों और परिजनों को गालियां देता था। उसने कहा, “मुझे अपने बच्चों की याद आती है, लेकिन मुझे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।” बच्चों को अपने पास रखने की पेशकश वीडियो में महिला ने यह भी कहा कि वह अपने मायके और ससुराल से सारे संबंध तोड़ रही है। साथ ही उसने अपने बड़े बेटे को अपने पास भेजने की बात कही, “अगर वह ज्यादा परेशान कर रहा है, तो उसे मेरे पास भेज दो, मैं उसे अपने पास रख लूंगी।” पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट इस मामले में बिजनौर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्राधिकारी नगीना भरत सोनकर ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से ले रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।


