उत्तर प्रदेश

Bijnor: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला ने अपने ससुराल में रखा 3 लाख रुपये और 6 तोला सोना भी साथ ले लिया। यही नहीं, उसने अपने प्रेमी अरमान के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो महिला और उसके प्रेमी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में महिला अपने पति और ससुराल वालों को धमकाते हुए नजर आ रही है। उसने चेतावनी दी कि अगर उसका पीछा किया गया तो सभी को पछताना पड़ेगा।

महिला का दावा, पति करता था परेशान महिला ने वीडियो में बताया कि उसके पहले पति ने उसे काफी परेशान किया। वह उसे, उसकी बहनों और परिजनों को गालियां देता था। उसने कहा, “मुझे अपने बच्चों की याद आती है, लेकिन मुझे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।” बच्चों को अपने पास रखने की पेशकश वीडियो में महिला ने यह भी कहा कि वह अपने मायके और ससुराल से सारे संबंध तोड़ रही है। साथ ही उसने अपने बड़े बेटे को अपने पास भेजने की बात कही, “अगर वह ज्यादा परेशान कर रहा है, तो उसे मेरे पास भेज दो, मैं उसे अपने पास रख लूंगी।” पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट इस मामले में बिजनौर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्राधिकारी नगीना भरत सोनकर ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से ले रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button