सहारनपुर, उत्तर प्रदेश। नागल थाना क्षेत्र के गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों समेत कुल छह लोग घायल हो गए। यह हादसा सरसीना मोड़ के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रही एक मोपेड में पीछे से टक्कर मार दी।
घायलों में बाइक सवार थाना देवबंद के गांव झबीरण निवासी अकलीन, उसकी पत्नी गुलिस्ता, छह वर्षीय बेटी माही और सात माह की अन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मोपेड पर सवार देहात कोतवाली के गांव परागपुर निवासी रिजवान और उसकी भांजी नसरीन, निवासी भोकारेड़ी (जिला मुजफ्फरनगर), को भी चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सहायता प्रदान करते हुए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और चिकित्सकों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते यह टक्कर हुई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
इस घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्टेट हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोहराए न जाएं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.