संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लगड़ी देवरिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गुरुवार की सुबह पीने के लिए पानी न देने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंगड़ी देवरिया मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अंबरीश कुशवाहा उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय अयोध्या कुशवाहा सुबह अपने दरवाजे पर पानी भर रहे थे ।इसी दरमियान बाइक सवार कुछ युवक आए और पानी पीने के मांगे। अम्बरीश उर्फ छोटू ने उन्हें पास में रखे बाटल की तरफ इशारा कर पानी लेने की बात कही। तो वे लोग पानी लाकर देने की कहने लगे। इसी बात को लेकर बाइक सवार युवक आक्रोशित हो गए और गोली मार दी और हथियार लहराते बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। अंबरीश के पैर में लगी है और उसे उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी अरविंद कुमार बर्मा, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
