राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है। 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को सिर्फ 22 सीटें मिलीं। चुनावी नतीजों के बाद भाजपा ने सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है।
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर सरकार गठन को लेकर अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान किया जाएगा।
विधायकों से मुलाकात करेंगे वीरेंद्र सचदेवा
आईएएनएस के अनुसार, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी विजयी विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह और सरकार की रूपरेखा पर चर्चा हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। पीएम मोदी 14 फरवरी की रात भारत लौटेंगे और उसके बाद दिल्ली में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें एनडीए नेताओं और सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।
आतिशी ने दिया इस्तीफा
वहीं, चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि, पार्टी को झटका लगने के बावजूद आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं।