– गोण्डा में पीडीए समाज के लोगों के बीच जनजागरण अभियान
गोंडा। गोण्डा सदर विधानसभा क्षेत्र के सालपुर, खरहटिया, बिसवां गनेश, उकरा, लखईपुरवा, टिकरिया, और कड़वलिया में आज पीडीए समाज के लोगों के बीच जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया गया। यह कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने और उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के महत्व को विस्तार से समझाया और कहा कि इस संगठन में सिर्फ पिछड़ा और दलित ही नहीं, बल्कि शोषित, वंचित, पीड़ित और अगड़ा वर्ग भी शामिल है। सूरज सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराकर प्रत्येक वर्ग को समान अधिकार मिलेगा। सूरज सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधानिक अधिकारों को याद करते हुए कहा कि इन अधिकारों का सही इस्तेमाल कर हमें भाजपा को उखाड़ फेंककर अपने हक की सरकार बनानी होगी। यही समाज की तरक्की और अच्छे दिन आने की कुंजी होगी।
इस दौरान सूरज सिंह ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे अपने नाम को वोटर लिस्ट में सुनिश्चित कराएं, ताकि हर व्यक्ति का अधिकार उसे मिल सके। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार है, और हमें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. रुद्रदेव वर्मा और कुलदीप ने सभी जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज को एकजुट करने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष शिव सम्पत, संजय साहू, मोहसिन खान, मेराज अहमद, बृजकिशोर मिश्रा, जगदेव वर्मा, बिक्कू, शुभम, लाल साहब सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
