भाजपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत। रिश्तेदार घायल

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सड़क हादसे में देसही देवरिया के भाजपा नेता पूर्णमासी चौहान की मौत हो गई, जबकि उनका रिश्तेदार कुंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। पूर्णमासी चौहान देसही मंडल के दो बार महामंत्री और एक बार अध्यक्ष रह चुके थे और वर्तमान में सेक्टर प्रभारी थे। हादसा रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहपुर गोदाम के पास हुआ, जब उनकी बाइक में सामने से आ रही कार ने ठोकर मार दी।
जानकारी के मुताबिक पूर्णमासी चौहान (65) रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी थे। वे देसही मंडल के दो बार महामंत्री और एक बार अध्यक्ष रह चुके थे। वर्तमान में वह देसही मंडल के सेक्टर प्रभारी थे। जबकि उनका रिश्तेदार कुंदन (25) लवंगिया थाना बघौचघाट का निवासी था।वे दोनों साथ में बैतालपुर के सिरजम में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए हुए थे। दोनों लोग बाइक से किसी कार्य बस राघोपुर बेलवानिया नहर मार्ग से होकर कहीं जा रहे थे।
अभी दोनों बाइक सवार रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहपुर गोदाम के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे कार ने ठोकर मार दी। हादसे में भाजपा नेता और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने पूर्णमासी चौहान को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे घायल को गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।मृतक के तीन लड़के हैं। एक पुत्र महाराजगंज में शिक्षक हैं।
घटना की जानकारी देते हुए:
– हादसे में भाजपा नेता पूर्णमासी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।
– रिश्तेदार कुंदन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में रेफर किया गया है।
– कार चालक घटना के बाद फरार हो गया।
– पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



