सिर पर गंभीर चोट, टीएमसी पर आरोप
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू के काफिले पर अचानक हमला कर दिया गया। यह घटना मालदा के नागराकाटा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहाँ सांसद के काफिले पर भीड़ ने पत्थर, चप्पल, जूते और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सांसद खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट आई है और चेहरा लहूलुहान हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब सांसद मुर्मू बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला नागराकाटा के पास पहुँचा, कुछ लोगों ने अचानक हमला शुरू कर दिया। हालांकि, उनके साथ मौजूद विधायक शंकर घोष बाल-बाल बच गए।
हमले के बाद बीजेपी नेताओं ने टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। विधायक शंकर घोष ने कहा, “यह हमला पूरी तरह से टीएमसी की सोची-समझी योजना है। लेकिन ऐसे हमले बीजेपी के सेवा कार्यों को नहीं रोक पाएंगे।”
घायल सांसद को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जंगलराज कायम है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी समर्थकों ने हमला किया।”
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है और सत्तारूढ़ टीएमसी व बीजेपी के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है।
