बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस बार की सूची में दो प्रमुख नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं — लोक गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा। बीजेपी ने इन दोनों को क्रमशः अलीनगर और बक्सर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बिहार एनडीए गठबंधन में प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला लगातार जारी है। जहां दोपहर में जेडीयू (JDU) ने अपनी उम्मीदवार सूची जारी की थी, वहीं शाम तक बीजेपी ने भी अपनी दूसरी सूची सार्वजनिक कर दी। इस सूची का पहला नाम मैथिली ठाकुर का है, जबकि अंतिम नाम पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का है।
मैथिली ठाकुर कई दिनों से बीजेपी के संपर्क में थीं। 14 अक्टूबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। मैथिली ठाकुर मिथिला क्षेत्र की प्रसिद्ध लोकगायिका हैं और युवा वर्ग में उनकी गहरी लोकप्रियता है। वहीं, आनंद मिश्रा, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर से टिकट नहीं मिलने पर जनसुराज पार्टी का दामन थामा था, अब बीजेपी में शामिल होकर फिर से चुनावी मैदान में हैं। इस बार उन्हें बक्सर से टिकट दिया गया है।
बीजेपी की दूसरी सूची में शामिल प्रत्याशी और उनके विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं:
-
अलीनगर – मैथिली ठाकुर
-
हायाघाट – रामचंद्र प्रसाद
-
मुजफ्फरपुर – रंजन कुमार
-
गोपालगंज – सुभाष सिंह
-
बनीपुर – केदार नाथ सिंह
-
छपरा – छोटी कुमारी
-
सोनपुर – विनय कुमार सिंह
-
रोसड़ा (SC) – बीरेंद्र कुमार
-
बाढ़ – डॉ. सियाराम सिंह
-
अगिआंव (SC) – महेश कुमार पासवान
-
शाहपुर – राकेश कुमार ओझा
-
बक्सर – आनंद मिश्रा
इससे पहले, 14 अक्टूबर को बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 71 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। उस सूची में पार्टी ने 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इनमें गायत्री देवी (परिहार), देवंती यादव (नरपतगंज), स्वीटी सिंह (किशनगंज), निशा सिंह (प्राणपुर), कविता देवी (कोढ़ा), रमा निषाद (औराई), अरुणा देवी (वारसलीगंज) और श्रेयसी सिंह (जमुई) शामिल हैं।
पहली सूची में बीजेपी ने कुछ प्रमुख बदलाव भी किए थे। कुम्हरार, पटना साहिब और दानापुर विधानसभा सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। कुम्हरार से अरुण सिन्हा की जगह संजय गुप्ता, पटना साहिब से नंद किशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाहा, और दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को टिकट दिया गया है।
बीजेपी के इस कदम को पार्टी के “युवा और नए चेहरों को आगे लाने की रणनीति” के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी का उद्देश्य है कि वह पारंपरिक नेतृत्व के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों को प्रतिनिधित्व दे सके। मैथिली ठाकुर जैसे लोकप्रिय चेहरे और आनंद मिश्रा जैसे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के मैदान में उतरने से चुनावी समीकरणों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
