नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली के हौज खास गांव में श्रद्धालुओं को छठ पूजा के आयोजन से रोका है। मालवीय नगर से AAP विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा ने पुलिस और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) का इस्तेमाल करके हौज खास के पार्क में श्रद्धालुओं को छठ पर्व मनाने से रोक दिया। उन्होंने कहा, “यह स्थान वर्षों से छठ पूजा के आयोजन के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार इसे रोकने का प्रयास किया गया है, जिससे भाजपा का पूर्वांचल विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।”
सोमनाथ भारती का आरोप है कि भाजपा ने हौज खास के लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसमें यह कहा गया है कि जहां छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा था, वह संरक्षित वन भूमि है। AAP नेता का कहना है कि इससे भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली समुदाय की आस्था का अपमान किया है।
भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
भाजपा ने AAP के इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस घटना के बाद से दिल्ली में छठ घाटों पर तैयारियों को लेकर भाजपा और AAP के बीच पहले से ही चल रहे टकराव में और भी तेजी आ गई है। दिल्ली में छठ पूजा पूर्वांचली समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग शामिल हैं। दिल्ली में इस समुदाय का 30-40 प्रतिशत जनसंख्या हिस्सा है, जो आगामी विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.