उत्तर प्रदेश
लड़के हैं, गलती हो जाती है…’ अखिलेश यादव पर बीजेपी का निशाना

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 12 साल की नाबिलग के साथ गैंगरेप के मामले में सपा नगर अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी अखिलेश यादव पर हमलावर है. अब इस मामले में एक पोस्टर लगाकर समाजवादी पार्टी के मुखिया पर निशाना साधा गया है. लखनऊ में लगे एक पोस्टर में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के एक पुराने बयान ‘लड़के हैं, गलती हो जाती है…’ को आधार बनाते हुए निशाना साधा गया है.
बीजेपी अवध प्रान्त की उपाध्यक्ष श्वेता सिंह की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में मिल्खा है, ” लड़के हैं गलती हो जाती है… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कह कर क्या साबित करना चाहते हैं. मोईद है गलती हो जाती है.” मुलायम सिंह के बयान के सहारे बीजेपी न सिर्फ समाजवादी पार्टी, बल्कि अखिलेश यादव को भी टारगेट करने से नहीं चूक रही.
दरअसल, अयोध्या गैंगरेप कांड में मुख्य आरोपी मोईद खान की गिरफ्तारी हो चुकी है. इतना ही नहीं उसके बेकरी पर बुलडोजर एक्शन भी हो चुका है. लेकिन अखिलेश यादब बीजेपी के निशाने पर उस बयान के बाद आ गए जिसमें उन्होंने आरोपी के डीएनए टेस्ट की मांग की. घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, “अपराधी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए न कि इस पर सियासत होनी चाहिए.
गौरतलब है कि रविवार के बीजेपी के कई नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात भी की. साथ ही परिजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार से मुलाक़ात के बाद बीजेपी नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा अपराधियों को संरक्षण देती आई है.


