उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कोतवाली नगर क्षेत्र के पुराना शहर स्थित मोहल्ला कोट-कजियारा में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घटना में 50 वर्षीय गुड्डी पत्नी अनीस गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गुड्डी की मानें तो वह अपने मायके में ही वर्षों से रह रही थीं। कुछ दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया। इसके बाद उनका सगा भाई रहीस दिल्ली से लौट आया। आरोप है कि रहीस ने घर पर कब्जा जमाने की नीयत से बहन और उसके परिवार को घर से निकालने की कोशिश की। जब गुड्डी ने विरोध किया तो रहीस और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
गु्स्से में आकर रहीस ने तोड़फोड़ करने के बाद धारदार हथियार से गुड्डी पर हमला कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों की मदद से गुड्डी को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित पक्ष ने कोहना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना घरेलू विवादों की जटिलता और संपत्ति को लेकर परिवारों में बढ़ती कटुता को उजागर करती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.