रूस में 19 दिनों से लापता भारतीय छात्र अजीत चौधरी की मौत की पुष्टि हो गई है। राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले अजीत का शव रूस के उफा शहर में स्थित एक बांध से बरामद हुआ है। अजीत बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और 19 अक्टूबर से गायब था। जानकारी के अनुसार, अजीत चौधरी सुबह करीब 11 बजे दूध लेने के लिए हॉस्टल से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। कुछ दिनों बाद उसके कपड़े, मोबाइल फोन और जूते बांध के पास मिले थे, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने तलाशी अभियान तेज किया था। 19 दिन की लंबी तलाश के बाद अजीत का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला।
भारतीय दूतावास ने अजीत के परिजनों को सूचना दी है और शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम और कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को भारत लाने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है। अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष नितिन सांगवान ने बताया कि अजीत मेडिकल की पढ़ाई के तीसरे वर्ष में था और उसके परिवार ने उसकी शिक्षा के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी। परिवार के पास 20 बीघा जमीन थी, जिसमें से तीन बीघा बेचकर उन्होंने बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था।
अजीत की मौत की खबर से उसके गांव कफानवाड़ा में गहरा शोक फैल गया है। पूरा गांव और रिश्तेदार परिवार के साथ खड़े हैं। परिजनों के मुताबिक, अजीत ने आखिरी बार 19 अक्टूबर को घर पर कॉल की थी और अगले महीने दीपावली पर भारत आने की बात कही थी। उसके पिता ने पहले ही किसी अनहोनी की आशंका जताई थी, जो अब सच साबित हो गई।





