लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन,शक्ति को नई धार

यूपी डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस यूनिट तैयार, रक्षामंत्री ने वर्चुअली किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर आज भारत की सबसे शक्तिशाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की उत्पादन इकाई का उद्घाटन हुआ। 11 मई को हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से वर्चुअली भाग लिया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से समारोह में मौजूद रहे। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को देखते हुए रक्षा मंत्री ने लखनऊ का दौरा रद्द कर दिया, लेकिन कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से जुड़े रहे।

300 करोड़ की लागत से बनी यह यूनिट देश की सामरिक शक्ति और रक्षा उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाई देगी। साथ ही, टाइटेनियम एंड सुपर एलायस मैटेरियल्स प्लांट (स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स) का भी उद्घाटन किया गया, जिससे अत्याधुनिक रक्षा सामग्री के घरेलू उत्पादन को बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान भली-भांति जानता है। ऑपरेशन सिंदूर में इसका पराक्रम सभी ने देखा। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद अब युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी और उसे जड़ से खत्म करना हमारी प्राथमिकता है।”

ब्रह्मोस यूनिट का यह शुभारंभ न केवल उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को बल देगा, बल्कि भारत की सामरिक तैयारियों में भी एक निर्णायक बदलाव लाएगा। यह यूनिट भविष्य में भारत को विश्व के सबसे शक्तिशाली रक्षा राष्ट्रों की कतार में और मजबूती से खड़ा करेगी।



