Uncategorizedउत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

उपचुनाव पर मंथन: सीएम योगी के आवास पर बैठक, एक सीट पर तीन मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई बैठक में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक में सरकार और संगठन के प्रमुख लोग शामिल हुए।

photo : india today
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सीट की जिम्मेदारी तीन मंत्रियों को दी जाएगी। बैठक के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि उपचुनाव को लेकर व्यापक चर्चा हुई और सभी की जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों समेत सीसामऊ सीट पर भी उपचुनाव होना है। सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने के कारण सीसामऊ सीट रिक्त हुई है। जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर, और कुंदरकी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button