[the_ad id="4133"]
Home » Breaking news » BREAKING NEWS : आरबीआई गवर्नर, केएम बिड़ला, शरद पवार ने एनसीपीए में रतन टाटा को अंतिम सम्मान दिया;

BREAKING NEWS : आरबीआई गवर्नर, केएम बिड़ला, शरद पवार ने एनसीपीए में रतन टाटा को अंतिम सम्मान दिया;

BREAKING NEWS : Ratan Tata Death News Live Updates: 

दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे |

India bids farewell to its 'Kohinoor' Ratan Tata: A tsunami of tributes  takes over the internet | Trending - Hindustan Times

पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा ने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रतन टाटा के निधन की पुष्टि की। प्रतिष्ठित उद्योगपति के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10:30 बजे नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई ले जाया गया। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, केएम बिड़ला ने बिजनेस टाइकून को अंतिम श्रद्धांजलि दी। मोदी सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है |

Ratan Tata dies at 86: Kamal Haasan, Jr NTR, Salman Khan and others pay  tribute - India Today

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह रतन टाटा के निधन से बेहद दुखी हैं और उन्हें एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान बताया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि टाटा के रिश्तेदारों ने सूचित किया है कि उनके पार्थिव शरीर को लोगों के सम्मान के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में रखा जाएगा।

Ratan Tata death news updates: Amit Shah to attend last rites in Worli |  Hindustan Times

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। “भारत की अर्थव्यवस्था एक ऐतिहासिक छलांग के शिखर पर खड़ी है। और हमारे इस पद पर बने रहने में रतन के जीवन और काम का बहुत योगदान है।”

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com