बिहार

तेज प्रताप-अनुष्का विवाद पर बोले भाई आकाश यादव

“दो परिवारों की इज्जत अब तेजस्वी की जिम्मेदारी”

पटना: राजद नेता तेज प्रताप यादव और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर उठे विवाद पर अब अनुष्का के परिवार की ओर से पहली बार स्पष्ट बयान सामने आया है। अनुष्का के भाई आकाश यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “अनुष्का मेरी छोटी बहन है और वह जो भी फैसला लेगी, मैं एक बड़े भाई के रूप में उसके साथ खड़ा रहूंगा।”

विवाद के बीच यह सवाल चर्चा में है कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है या नहीं। इस पर आकाश यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि यह पूरी तरह से “निजी मामला” है। उन्होंने बताया कि अनुष्का फिलहाल घर पर है और वह खुद इस विषय पर अपनी बात रखना उचित समझेगी।

तेज प्रताप को राजद से बाहर निकाले जाने को लेकर आकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया, “क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है? क्या उन्होंने किसी का रेप किया है या किसी परिवार पर दाग लगाया है?” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को समाज का ठेकेदार समझने की मानसिकता बंद होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप यादव को जिस तरह से पार्टी से अलग किया गया है, वह निंदनीय है। आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को “आदरणीय” कहते हुए सुझाव दिया कि “अब जब मामला सार्वजनिक हो गया है, तो दोनों परिवारों की इज्जत को बचाना तेजस्वी यादव की जिम्मेदारी है।”

Related Articles

Back to top button