रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात
लखनऊ के कृष्णानगर से लापता युवक का शव सरोजनीनगर के जंगल से बरामद
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में साले और उसके साथियों ने मिलकर पहले एक युवक का अपहरण किया और फिर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय राहुल साहू के रूप में हुई है, जो 8 जून की सुबह ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। तीन दिन तक कोई सुराग न मिलने पर राहुल की मां सविता साहू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में पता चला कि राहुल को आखिरी बार उसके साले गुलशन यादव और उसके तीन दोस्तों—सूरज रावत, सूरज गुप्ता और लवकुश यादव के साथ देखा गया था।
पूछताछ के लिए जब पुलिस ने सूरज गुप्ता और सूरज रावत को हिरासत में लिया, तो पूरी साजिश का खुलासा हो गया। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने राहुल की हत्या कर शव को सरोजनीनगर के पिपरसंड इलाके के जंगल में तीन फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरे इलाके में इस खौफनाक वारदात से सनसनी फैल गई है।
